OPSC Recruitment 2021: ओडिशा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आज यानी 26 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in के जरिए इन पदो के लिए 25 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस संबंध में आयोग ने पहले ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया था. आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के 606 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ने के बाद ही इन पदों के लिए आवेदन करें.
इन महत्वपूर्ण तिथियों का रखें ध्यानआवेदन शुरू होने की तिथि – 26 अक्टूबर 2021आवेदन की अंतिम तिथि – 25 नवंबर 2021आधिकारिक वेबसाइट – opsc.gov.in
शैक्षणिक योग्यताइन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर की डिग्री होनी चाहिए. अभ्यर्थी का 55 फीसदी नंबरों के साथ पास होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
आयु सीमाइन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.
चयन प्रक्रियाआवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया जाएगा और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम चयन इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in. पर जाएं.2- "OPSC Asst Professor Recruitment" लिंक पर क्लिक करें.3- मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.4- फीस का भुगतान करें5- आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें.6- इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ेंः Indian Navy Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए इंडियन नेवी में नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI