Indian Navy Jobs 2021: इंडियन नेवी (Indian Navy) की तरफ से हाईस्कूल पास युवाओं के लिए नौकरी का बढ़िया मौका है. नेवी ने मैट्रिक सेलर एंट्री के जरिए 300 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन पहले दिनों जारी किया गया था और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी. खास बात यह है कि आवेदन की अंतिम तारीख 2 नवंबर 2021 है. उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए केवल 5 दिनों का वक्त मिलेगा. उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 29 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021
आवेदन फॉर्म कम्पलीट करने की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख- अप्रैल 2022


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की जन्म तिथि 1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2005 के बीच होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडियन नेवी की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 


आवेदन शुल्क
सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए नेवी के इन पदों पर आवेदन निशुल्क हैं. किसी को भी आवेदन के लिए शुल्क नहीं देना होगा. 


ऐसे कर सकते हैं आवेदन  
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को इंडियन नेवी की ऑफिशियल रिक्रूटमेंट वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा. आपको वेबसाइट पर इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः Ind vs Pak: टीम इंडिया के खिलाफ इतिहास रचने के बाद भावुक हुए बाबर आजम के पिता, रोने का Video वायरल


IPL New Teams Bidding: खत्म हुआ इंतजार, IPL की नई टीमों से हटा पर्दा, ये दो नए शहर जुड़े


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI