OSSC Recruitment 2022: फोटोग्राफी का शौक रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग, OSSC ने वरिष्ठ कैमरामैन, फोटोग्राफर अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होगी वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे.
महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 10 अगस्तऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 9 सितंबर 2022
वैकेंसी डिटेल्स कुल 9 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें सीनियर कैमरामैन के 2, फोटोग्राफर के 2, इंडेक्सर के 2 एवं असिस्टेंट ऑपरेटर के 3 पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास के साथ फोटोग्राफी अथवा सिनेमेटोग्राफी में डिप्लोमा डिग्री धारक उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जानें सैलरी डिटेल्स सीनियर कैमरामैन एवं फोटोग्राफर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को शुरुवात में ₹25300 प्रतिमाह मासिक सैलरी दी जाएगी. वहीं इंडेक्स एवं असिस्टेंट ऑपरेटर पदों के लिए 12,600 रुपए स्टाइपेंड मिलेगा.
आयु सीमासभी पदों के लिए न्यूनतम 18 एवं अधिकतम 38 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI