DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. यह वैकेंसी सेंट स्टीफंस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (DU Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे St. Stephens College की आधिकारिक वेबसाइट ststephens.edu पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 17 पद भरे जाएं.
महत्वपूर्ण तिथिआवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 अगस्त
वैकेंसी डिटल्स कुल पदों की संख्या- 17केमिस्ट्री – 4 पदफिलॉसफी – 4 पदमैथेमेटिक्स – 1 पदइकोनॉमिक्स – 1 पदफिजिक्स – 2 पदइंग्लिश – 2 पदहिंदी – 2 पदहिस्ट्री – 1 पद
शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों के पास किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित / प्रासंगिक / संबद्ध विषय में 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों को UGC, CSIR द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट या UGC द्वारा मान्यता प्राप्त एक समान परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.
जानें भर्ती प्रक्रिया सेंट स्टीफेंस कॉलेज, नई दिल्ली के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अगस्त 2022 है. इसके अलावा इंप्लॉयमेंट न्यूजपेपर में विज्ञापन प्रकाशित होने के दो हफ्ते के अंदर ही कैंडिडेट्स को अप्लाई करना है. स्क्रीनिंग कमेटी सभी उम्मीदवारों की एक लिस्ट तैयार करेगी, जिसमें उनके द्वारा प्राप्त अंकों को अवरोही क्रम में दर्शाया जाएगा. 50 से कम अंक प्राप्त करने वाले आवेदक को शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में शामिल नहीं किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI