नेशनल वॉटर डेवलेपमेंट एजेंसी (NWDA) ने एक नोटिफिकेशन (विज्ञापन संख्या 07/2021) जारी किया है  जिसमें भारतीय नागरिकों से जेई, यूडीसी, एलडीसी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.  इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मई 2021 से शुरू हो चुकी है और इन पोस्ट के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 25 जून 2021 हैं.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  http://www.nwda.gov.in/पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 25 जून 2021 की मध्यरात्रि तक कर सकते हैं. एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय अच्छी तरह से नोटिफिकेशन पढ़ लें क्योंकि अगर कोई गलती पाई जाती है तो फिर आपका आवेदन पत्र रिजेक्ट भी किया जा सकता है. 

महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन करने की तारीख शुरू – 10 मई 2021ऑनलाइ आवेदन करने की अंतिम तिथि – 25 जून 2021 वैकेंसी डिटेल्सजूनिय इंजीनियर – 16 पदहिंदी ट्रांसलेटर  -   01 पदजूनियर अकाउंटेंट ऑफिसर -  05 पोस्टअपर डिविजन क्लर्क – 12 पदस्टेनोग्राफर – 05 पोस्टलोअर डिविजन क्लर्क(LDC) -  23 पद शैक्षिक योग्यताजूनियर इंजिनयर के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर आवेदन करने वालों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होनी चाहिए. इसके साथ ही 35 w.p.m की अंग्रेजी टाइपिंग स्पीड और 30 w.p.m हिंदी में कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.

आयु सीमाजूनियर इंजीनियर के लिए 18 से 27 साल उम्र निर्धारित की गई है. वहीं हिंदी ट्रांसलेटर के लिए 21 से 30 साल उम्र होनी चाहिए. जूनियर अकाउंटेट ऑफिसर के लिए 21 से 30 साल और अपर डिविजन क्लर्क के लिए 18 से 27 साल उम्र निर्धारित की गई है. वहीं स्टेनोग्राफर के लिए 18 से 27 साल व लोअर डिवीजन क्लर्क  के लिए भी 18 से 27 साल आयु सीमा रखी गई है.

एप्लिकेशन फीसजनरल/ ओबीसी/ ईडब्लयूएस कैंडिडेट्स को 840 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगाएससी/एसटी/ पीएच कैंडिडेट्स को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.हर कैटेगिरी की फीमेल कैंडिडेट के लिए 500 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है.

NWDA भर्ती 2021: कैसे करें आवेदन1-सबसे पहले उम्मीदवारों को http://www.nwda.gov.in/पर जाना चाहिए2-वेकेंसी टैब पर कर्सर लाएं और वेकेंसी डिटेल्स पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नई वेबसाइट https://nwda.cbtexam.in/ पर आ जाएंगे  3-'रजिस्टर' लिंक पर क्लिक करें4-आवेदन फॉर्म भरें और ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें5- भरे हुए आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट लें.

ये भी पढ़ें

UGC ने यूनिवर्सिटी एग्जाम के लिए नई गाइडलाइन्स जारी किए जाने की खबरों को बताया फर्जी

Goa CET 2021: गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन व आवेदन प्रोसेस स्थगित, पढ़े डिटेल्स

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI