सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इंजीनियरिंग पास युवाओं के लिए खुशखबरी है. नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NTPC) ने डिप्टी मैनेजर के कुल 150 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए खास है जो पावर सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं. आवेदन की प्रक्रिया NTPC की आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस अभियान से जुड़ी जरूरी डिटेल्स...
कितनी हैं खाली पद
डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) : 40 पदडिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल) : 70 पदडिप्टी मैनेजर (C&I) : 40 पदकुल पद : 150
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए, जो संबंधित ब्रांच – इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल या कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन (C&I) – से होनी चाहिए.
उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा. इनमें शॉर्टलिस्टिंग, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: सरकारी अफसर बनने का सुनहरा मौका, असिस्टेंट कमिश्नर के बंपर पदों भर्ती शुरू, लाखों में है सैलरी
कितनी होगी सैलरीNTPC में चयनित उम्मीदवारों को 70,000 रुपये से 2,00,000 रुपये प्रति माह तक वेतन दिया जाएगा. इसके साथ ही अन्य भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी.
ये है लास्ट डेटइस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रोसेस 26 मई 2025 से शुरू होकर 9 जून 2025 तक चलेगी. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: LOC पर सबसे आगे रहती है ये फोर्स, DG को मिलती है हैरान कर देने वाली सैलरी
ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले careers.ntpc.co.in वेबसाइट पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें.
- स्टेप 4: अब कैंडिडेट्स सभी जरूरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सब्मिट करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: CBSE का मातृभाषा मंत्र- अब हिंदी और लोकल लेंग्वेज में होगी कक्षा 2 तक की पढ़ाई, यहां जानिए
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI