NIT Jalandhar Bharti 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर (NIT Jalandhar) में कुछ समय पहले असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पद पर भर्ती निकली थी. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आपने अभी तक अप्लाई न किया हो तो अब कर दें. एनआईटी जालंधर के इन पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 04 नवंबर 2022 है.


वैकेंसी डिटेल


एनआईटी, जालंधर में असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड वन, असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड टू और एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकली हैं, जिनका डिटेल इस प्रकार है.



  • असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I – 21 पद

  • असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड II – 41 पद

  • एसोसिएट प्रोफेसर – 15 पद


ऑनलाइन करें अप्लाई


ये भी जान लें कि एनआईटी, जालंधर के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. ऐसा करने के लिए आपको एनआईटी, जालंधर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – www.nitj.ac.in


कौन कर सकता है अप्लाई


एनआईटी के इन प्रोफेसर पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के हिसाब से अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर बताना हो तो ये कह सकते हैं कि इन पद के लिए इंजीनियरिंग में यूजी, पीजी और पीएचडी किए उम्मीदवार अप्लाई करने के पात्र हैं.


आवेदन शुल्क


नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर के प्रोफेसर पद पर अप्लाई करने के लिए एससी, एसटी, पीएच और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1000 ​रुपये शुल्क देना होगा. जबकि बाकी कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 2000 ​रुपये देने होंगे.


अंतिम तारीख है पास


इन पद के बारे में डिटेल पता करने और ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. जैसा की साफ है कि आवेदन की अंतिम तिथि आने में केवल चार दिन का समय बाकी है इसलिए और विलंब न करते हुए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.


इन पद का नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते है


यह भी पढ़ें: सिर्फ मेरिट बेस पर करें अप्लाई, यहां मिलेगी नौकरी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI