नई दिल्लीः National Institute Of Electronics And Information Technology Recruitment 2020: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्ननोलॉजी ने साइंटिस्ट बी और साइंटिफिक / टेक्ननिकल असिस्टेंट ए पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिये आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि अंतिम तिथि आने के पहले आवेदन कर दें. एप्लाई करने की अंतिम तिथि है 26 मार्च 2020. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन अभी आरंभ नहीं हुये हैं. आवेदन शुरू होंगे 26 फरवरी 2020 से.
महत्नपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि: 26 फरवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 26 मार्च 2020
वैकेंसी विवरण –
एनआईईएलआईटी में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
वैज्ञानिक - बी '- 288 पद
वैज्ञानिक / तकनीकी सहायक - ’ए’ - 207 पद
शैक्षिक योग्यता –
वैज्ञानिक - बी ' पदः इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री ली हो.
वैज्ञानिक / तकनीकी सहायक - ’ए’ पदः इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमएससी, एमएस, एमसीए, बीई या बीटेक में से कोई डिग्री ली हो. विस्तार से जानकारी के लिये संस्थान की वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है – www.nielit.gov.in.
इन पदों के लिये आयु सीमा की बात करें तो वह कुछ इस प्रकार है –
सामान्य श्रेणी - 30 वर्ष
एससी / एसटी - 35 वर्ष
ओबीसी - 33 वर्ष
पीडब्ल्यूडी - 40 वर्ष
सैलरी –
वैज्ञानिक - बी ' पद पर चयन होने पर उम्मीदवार को महीने के 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी मिलेगी. वहीं वैज्ञानिक / तकनीकी सहायक - ’ए’ पद पर चयनित होने पर प्रतिमाह सैलरी 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 रुपये तक हो सकती है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI