NCL Apprentice Recruitment 2021: नॉर्दर्न कोलफील्ड्स (NCL) लिमिटेड की तरफ से आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट हासिल कर चुके उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी ने मध्य प्रदेश (MP) और उत्तर प्रदेश (UP) की विभिन्न यूनिट में अप्रेंटिस के 1295 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यह वैकेंसी इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, मोटर मैकेनिक समेत कई ट्रेड के लिए हैं. संबंधित ट्रेड में आईटीआई कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन आईटीआई की मेरिट के आधार पर किया जाएगा. अप्रेंटिस की अवधि 1 साल की होगी और इस दौरान उम्मीदवारों को हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा. 


भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें 


ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 6 दिसंबर 2021


आवेदन की अंतिम तारीख- 20 दिसंबर 2021


आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने की आखिरी तारीख- 20 दिसंबर 2021


मेरिट लिस्ट जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा


अप्रेंटिस के एन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्मीदवारों का सर्टिफिकेट एनसीवीटी से प्रमाणित होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 16 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 


ऐसे कर सकते हैं आवेदन


आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले अप्रेंटिस पोर्टल apprenticeshipindia.org पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट http://nclcil.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आप नोटिफिकेशन में दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः PSTET 2021 Registration: पंजाब टीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, जानिए क्या है परीक्षा की तारीख


Assistant Professor Jobs: उत्तराखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI