Naval Dockyard Visakhapatnam Recruitment 2022: नौसेना डॉकयार्ड अपरेंटिस स्कूल, विशाखापत्तनम ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार नेवी के डाकयार्ड में ट्रेड अपरेंटिस के 275 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार 2 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भरकर कर नीचे बताए गए पते पर 9 जनवरी तक भेजना होगा. भर्ती नोटिफिकेशन चेक करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट indiannavy.nic.in पर जा सकते हैं.

ये अभियान इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मशीनिस्ट, पेंटर, वेल्डर, कारपेंटर, पाइप फिटर आदि के पद पर भर्ती के लिए चलाया जाएगा. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेडों में 50 प्रतिशत अंकों और 65 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 10 पास होना चाहिए. वहीं, आवेदक का जन्म 2 मई 2009 से पहले हुआ होना चाहिए.

ऐसे होगा चयनइन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.

कहां भेजें आवेदन पत्रउम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरकर प्रभारी अधिकारी (फॉर अपरेंटिस), नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, वीएम नेवल बेस एस.ओ., पीओ, विशाखापत्तनम- 530014, आंध्र प्रदेश के पते पर भेजने होंगे.

ये हैं जरूरी तारीखें

  • लिखित परीक्षा की तारीख: 28 फरवरी 2023.
  • लिखित परीक्षा परिणाम घोषित होने की तारीख: 3 मार्च 2023.
  • इंटरव्यू की तारीख: इंटरव्यू 6, 7, 9 और 10 मार्च को आयोजित किया जाएगा.
  • मेडिकल टेस्ट की तारीख: यह 16 से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.
  • प्रशिक्षण शुरू होने की तारीख: 2 मई 2023.

इस भर्ती के लिए करें आवेदन-वेस्टर्न रेलवे ने अपरेंटिस के पद वैकेंसी निकाली है. जिसके ले उम्मीदवार आधिकारिक साइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. ये अभियान रेलवे में कुल 2521 पद पर भर्ती के लिए चलेगा. आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 दिसंबर 2022 है.

यह भी पढ़ें-

​​SSC CHSL 2022 Notification: एसएससी कल जारी करेगा सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन, ये कर सकेंगे अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI