UP NHM CHO Recruitment 2021: नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2800 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जून 2021 से शुरू हो जाएगी. मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिंग में डिग्री और डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन एनएचएम की तरफ से आयोजित की जाने वाली परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 


भर्ती की जरूरी तारीखें 
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के इन पदों पर आवेदन 30 जून 2021 से शुरू हो जाएंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाई 2021 है. आवेदन करने वाले कैंडिडेट को 20 जुलाई तक आवेदन शुल्क जमा करना होगा. फिलहाल एनएचएम ने परीक्षा की तारीख तय नहीं की है. 


शैक्षिक योग्यता 
नोटिफिकेशन के मुताबिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर जीएनएम या नर्सिंग में बीएससी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. साथ ही उम्मीदवार का इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.


उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए. इन पदों के लिए उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


आवेदन शुल्क
फिलहाल एनएचएम की तरफ से यह नहीं बताया गया कि इन पदों के लिए आवेदन शुल्क कितना रखा गया है. जल्द ही इस बारे में जानकारी जारी कर दी जाएगी. 


ऐसे कर सकते हैं आवेदन
कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए आपको नेशनल हेल्थ मिशन उत्तर प्रदेश की वेबसाइट http://www.upnrhm.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको एनएचएम की इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा जिसे देखकर आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः CBSE 12वीं की वैकल्पिक परीक्षाएं 15 अगस्त के बाद करा सकता है शुरू, सुप्रीम कोर्ट में दिया हलफनामा


RRC WR Recruitment 2021: पश्चिम रेलवे के अप्रेंटिस के 3591 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 24 जून, जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI