NHM Nasik Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, नासिक (NHM Nasik) में बंपर वैकेंसी निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 227 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों वे जल्द से जल्द अप्लाई कर दें क्योंकि इन पर आवेदन करने की लास्ट डेट आने वाली है. नेशनल हेल्थ मिशन नासिक की इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 नवंबर 2022 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये भी जान लें कि इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


एनएचएम नासिक के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 03 नवंबर को शुरू हुई है और 15 नवंबर तक चलेगी. इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए आपको नेशनल हेल्थ मिशन नासिक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - zpnashik.maharashtra.gov.in


वैकेंसी विवरण


कुल पद – 227


स्पेशलिस्ट – 25 पद


मेडिकल ऑफिसर – 82 पद


स्टाफ नर्स फीमेल – 81 पद


काउंसलर – 20 पद


एसटीएस (एनटीईपी) – 1 पद


इम्युनिजेशन फील्ड मॉनिटर – 2 पद


ईएमएस कोऑर्डिनेटर – 1 पद


लैब टेक्नीशियन – 6 पद


ब्लड बैंक टेक्नीशियन – 4 पद


सीटी स्कैन टेक्नीशियन – 1 पद


ऑडियोमैट्रिक असिस्टेंट – 1 पद


फील्ड मैनेजर – 1 पद


डेंटल असिस्टेंट-1


शैक्षिक योग्यता


इन पद पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है. बेहतर होगा हर पद के विषय में डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. मोटे तौर पर उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिप्लोमा / एमएसडब्ल्यू / एमबीबीएस / एमए / डीएनबी / डीए / जीएनएम / बीएएमएस / बीयूएमएस / डीएमएलटी / डीएम / डीएनबी / डीसीएच / डीजीओ / डीएमआरडी / एमएस / एमडी / पीजी के साथ + 2 पास होना जरूरी है.


शुल्क और सैलरी


इन पदों पर आवेदन करने के लिए ओपेन कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 150 रुपए शुल्क देना होगा जबकि बाकी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रुपए देने होंगे. चयनित होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 15,800 रुपये से लेकर 75,000 रुपये महीने तक पद के अनुसार सैलरी मिलेगी. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


यह भी पढ़ें: NTPC में नौकरी पाने का बढ़िया मौका 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI