NFL Recruitment 2022: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (National Fertilizers Limited) ने परिवहन अधिकारी सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationalfertilizers.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवदेन की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त 2022 शाम 5.30 बजे तक है. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीधे इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चलिए एनएफएल की इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स परिवहन अधिकारी – 1 पदवरिष्ठ प्रबंधक – 3पदप्रबंधक – 4 पदइंजीनियर – 2 पदवरिष्ठ रसायनज्ञ – 1 पदलेखा अधिकारी – 2 पदचिकित्सा अधिकारी- 2 पद
शैक्षणिक योग्यताचिकित्सा अधिकारी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
आयु सीमाअलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा अलग -अलग निर्धारित किया गया है.
ऐसे करें आवेदनइन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.nationalfertilizers.com पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI