NORCET 2021 Notification: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET-2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों के लिए पिछले दिनों नोटिफिकेशन जारी किया गया था. नर्सिंग में डिग्री और डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस टेस्ट का आयोजन 20 नवंबर 2021 को किया जाएगा.
टेस्ट से संबंधित जरूरी तारीखेंऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 16 अक्टूबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 30 अक्टूबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 अक्टूबर 2021आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 31 अक्टूबर 2021 से 1 नवंबर 2021एग्जाम की तारीख- 20 नवंबर 2021एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 14 नवंबर 2021
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमानर्सिंग में बीएससी की डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों का स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. कुछ उम्मीदवारों को 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए.
आवेदन शुल्कजनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹3000 आवेदन शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 2500 रुपये है. दिव्यांगों के लिए आवेदन निशुल्क है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदनइस टेस्ट के लिए आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाना होगा. यहां आपको इस टेस्ट का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा.
यह भी पढ़ेंः WCR Recruitment 2021: वेस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 2000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI