राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर लिमिटेड ने टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया था, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे. इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए ऑफिसियल साइट rcfltd.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू हुई थी.


अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा टेक्नीशियन के 111 पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी. जिसमें मैकेनिकल डिसिप्लिन के 51 पद, इलेक्ट्रिकल डिसिप्लिन के 32 पद और इंस्ट्रूमेंटेशन डिसिप्लिन के 28 पद निर्धारित किए गए है. टेक्नीशियन के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 22,000 से लेकर के 60,000 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. इस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 31 साल होनी चाहिए लेकिन सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


आवश्यक जानकारी
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में तीन वर्ष का डिप्लोमा होना आवश्यक है. इच्छुक उम्मीदवार अन्य जानकारी के लिए जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती के तहत टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 सवाल पूछे जाएंगे और सॉल्व करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट rcfltd.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


​​नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में ​निकली कई पदों पर​ वैकेंसी​,​ इस साइट पर जाकर करें आवेदन, 1 लाख 75 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


​​एमसीसी आज जारी करेगा नीट पीजी स्पेशल राउंड काउंसलिंग का रिजल्ट, ​उम्मीदवार ऐसे देख सकेंगे नतीजे


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI