MPPSC Librarian Recruitment 2023: लाइब्रेरी साइंस से ग्रेजुएशन की डिग्री लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए गवर्नमेंट जॉब पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. एमपीपीएससी ने लाइब्रेरियन के 255 पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पद पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिंक अभी एक्टिव नहीं हुआ है पर कुछ ही दिनों में आवेदन शुरू हो जाएंगे. इस बारे में जारी नोटिस देखने, आवेदन करने और डिटेल में जानकारी पाने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – mppsc.mp.gov.in.


जरूरी तारीखें


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के लाइब्रेरियन पद पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 20 अप्रैल 2023 से और इन पद के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 19 मई 2023.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद के लिए फॉर्म भरने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास लाइब्रेरी साइंस, इंफॉर्मेशन साइंस या डॉक्यूमेंटेशन स्ट्रीम में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन की डिग्री हो. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन पद के लिए 21 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट भी मिलेगी.


कितनी होगी सैलरी


इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और फिर इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ही अंतिम माना जाएगा. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 57,700 रुपये सैलरी दी जाएगी. इन रिक्तियों से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: UPPSC PCS परीक्षा 2023 के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI