Madhya Pradesh Public Service Commission Recruitment 2022: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा स्त्री रोग विशेषज्ञ (Gynaecology Specialist) के पदों पर भर्ती करने का फैसला लिया गया है. जिसके लिए आयोग ने एक भर्ती अधिसूचना भी जारी की है. जिसके अनुसार आयोग द्वारा राज्य में 150 से अधिक स्त्री रोग विशेषज्ञों के पदों को भरा जाएगा. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट www.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितम्बर है. ये भर्ती अभियान आठ अगस्त से शुरू हुआ है.

ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के द्वारा 153 स्त्री रोग विशेषज्ञ पद को भरेगा.

आवश्यक शैक्षिक योग्यताइस भर्ती अभियान के लिए आवेदन वाले उम्मीदवारों के पास भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा (Post-graduate Diploma) हो.

आयु सीमाआवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.

इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 2000 रुपये रखा गया है. जबकि आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 1000 रुपये है.

इस प्रकार करें आवेदन  

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार स्त्री रोग विशेषज्ञ पद के लिए उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब अभ्यर्थी पंजीकरण करें.
  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार भविष्य के लिए फॉर्म की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

​​JEE Mains Result 2022: इंतजार खत्म, एनटीए ने जारी किया जेईई सेशन 2 परीक्षा का रिजल्ट

​​UPHESC Assistant Professor Recruitment: असिस्टेंट प्रोफेसर के 917 पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस दिन तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI