MMRDA Recruitment 2020: मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीज़न डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने स्किल्ड और अनस्किल्ड वर्कर्स के सोलह हजार से ऊपर पदों के लिये योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले बताये गये प्रारूप में अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवदेन केवल ऑफलाइन ही किया जा सकता है. बाकी पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए एमएमआरडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है www.mmrda.maharashtra.gov.in.


महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी संख्या में नौकरियां निकाली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कारपेंटर, मिस्त्री, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन आदि विभिन्न पदों को भरा जाएगा. ये वैकेंसीज़ 15 जून 2020 को अपडेट की गयी हैं और इनके लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि है 30 जून 2020.


वैकेंसी विवरण –


मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीज़न डेवलेपमेंट अथॉरिटी में निकली कुल 16726 वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है –


स्किल्ड वर्कर -


कारपेंटर – 2678 पद


फिटर (स्टील फिक्सिंग) – 366 पद


फिटर (बार बेंडिंग एंड फिक्सिंग) – 3359 पद


वेल्डर – 423 पद


मेसन – 274 पद


इलेक्ट्रीशियन – 2167 पद


अनस्किल्ड वर्कर – 7459 पद


कैसे करें आवेदन –


एमएमआरडीए के इन पदों के लिये ऑफलाइन आवेदन करना है लेकिन अप्लाई करने से पहले आप शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा जैसी सभी अहर्ताओं के विषय में पता कर लें. सब जानने के बाद ही अप्लाई करें. इसके लिये आपको एमएमआरडीए की वेबसाइट से आधिकारिक नोटिस डाउनलोड करना होगा. नोटिस डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां होमपेज पर न्यूज़ एंड प्रेस रिलीज़ कॉलम के अंतर्गत “EMPOLYMENT OPPORTUNITIES FOR SKILLED & UNSKILLED WORKERS BY THE CONTRACTORS APPOINTED BY MMRDA FOR VARUOUS PROJECTS” नाम का सेक्शन दिया होगा, इस पर क्लिक करें. इतना करते ही एमएमआरडीए नोटीफिकेशन आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगा. इसे चेक करें और चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस नोटीफिकेशन में मोबाइल नंबर भी दिये हैं, जिन पर संपर्क किया जा सकता है. सब जानकारी करने के बाद ही आवेदन करें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI