Defence Ministry Recruitment 2022: रक्षा मंत्रालय ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत लाइब्रेरियन, मैसेंजर और अन्य नागरिक पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन पदों पर आवेदन ऑफलाइन करना होगा. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने की अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन से 21 दिन है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अंतिम तिथि 3 जून तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. 

जानें वैकेंसी डिटेल्स लाइब्रेरियन- 1 पदस्टेनो ग्रेड- II- 2 पदएलडीसी- 6 पदफायरमैन- 3 पदमैसेंजर- 13 पदनाई- 1 पदधोबी- 1 पदरेंज चौकीदार- 1 पदड्राफ्टरी- 2 पद

आवश्यक शैक्षित योग्यतालाइब्रेरियन के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास बीए, बीएससी, बीकॉम या बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस डिग्री होनी चाहिए. स्टेनो ग्रेड- II, एलडीसी के लिए उम्मीदवारों से 12वीं पास मांगा गया है. फायरमैन, मैसेंजर, नाई, धोबी, रेंज चौकीदारसमेत अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास योग्यता होनी चाहिए. 

आयु सीमाअनारक्षित लर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से25 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 18 से28 वर्ष, एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 18 से30 वर्ष है. ईएसएम और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आयु सीमा में नियमानुसार छूट होगी.  जानें कहा भेजें आवेदन पत्र उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ सभी संबंधित दस्तावेज के साथ “केंद्रीय भर्ती एजेंसी, पीएच और एचपी (आई) सब एरिया पिन-901207 सी/ओ 56 एपीओ” पर भेजना होगा. उम्मीदवार आवेदन पत्र भेजते समय यह जरूर चेक कर लें कि उसपर आवेदन किए गए पोस्ट का नाम जरूर लिखा हो. इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज जैसे 4 पासपोर्ट आकार की तस्वीर, शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिकों के लिए सेवामुक्ति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि से साथ भेजना है. 

ये भी पढ़ें NEET UG 2022 Registration: नीट के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी, 20 मई तक करें आवेदनICAR IARI Assistant Recruitment 2022: असिस्टेंट के 470 पदों पर भर्ती के लिए निकली है वैकेंसी, जानें आवेदन संबंधित पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI