बंगाल इंजीनियर ग्रुप और सेंटर, रुड़की ने कई पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 30 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर पाएंगे. इस भर्ती अभियान के तहत लोअर डिविजन क्लर्क के 4 पद, स्टोर कीपर के 3 पद, सिविल ट्रेड इंस्ट्रक्टर के 3 पद, कुक के 19 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ (गार्डनर) के 5 पद,  मल्टी टास्किंग स्टाफ (वॉचमैन) के 5 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ (सफाईवाला) के 4 पद, लस्कर के 2 पद, वॉशरमैन के 3 पद और नाई के 4 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.


इस भर्ती के तहत लोअर डिवीजन क्लर्क और स्टोर कीपर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना. वहीं, अन्य पदों के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.


Ministry of Defence Recruitment 2022: आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 से लेकर के 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए.


Ministry of Defence Recruitment 2022: ऐसे होगा चयन
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रैक्टिकल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट के अनुसार होगा.


Ministry of Defence Recruitment 2022: यहां भेजें आवेदन पत्र
इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अपने आवेदन के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज ‘कमांडेंट, बंगाल इंजीनियर ग्रुप और सेंटर, रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखंड - 247667’ पर भेज सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते है.


​​DSSSB Admit Card: बोर्ड ने जारी किए इस भर्ती के एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड


​​RSMSSB Result: फायरमैन और सहायक अग्निशमन भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI