MAMC Senior Resident Recruitment 2020: मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) ने फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग में सीनियर रेजीडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 11 मई 2020 को साक्षात्कार के लिए शामिल हो सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जायेगा. निर्धारित शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार सीनियर रेजीडेंट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एमसीआई दिशानिर्देशों के अनुसार शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवार इससे संबंधित विवरण के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें. MAMC भर्ती 2020 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 11 मई 2020 स्थान: फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग, मौलाना आज़ाद कॉलेज नई दिल्ली. रिपोर्टिंग समय: 9.30 एएम पदों का विवरण
  • सीनियर रेजीडेंट
एमएएमसी सीनियर रेजीडेंट भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यताएं
  • पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एमसीआई दिशानिर्देशों के अनुसार शैक्षिक योग्यता पूरी करनी चाहिए.
  • उम्मीदवारों को पीजी डिग्री प्रमाण पत्र / फोरेंसिक मेडिसिन और एमबीबीएस डिग्री प्रमाण पत्र के विषय में तीन साल का अनुभव प्रमाण-पत्र/ पीजी उम्मीदवारों सहित अधिसूचना में उल्लिखित प्रमाण पत्र को साक्षात्कार के समय साथ में लाना होगा.
  • पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के विवरण के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक करें.
 कैसे आवेदन करें उम्मीदवार को निर्धारित फ़ॉर्मेट में आवेदन फॉर्म को भरकर वॉक-इन-इंटरव्यू के समय अपने साथ लाना होगा. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि वे उपरोक्त स्थान और समय पर अपनी योग्यता के सपोर्ट में सभी आवश्यक दस्तावेजों की मूल कापी को साथ लाएं. आवेदन फॉर्म का फ़ॉर्मेट मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार वहीँ से उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI