दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने दिल्ली सरकार में टीजीटी, एलडीसी, पटवारी जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, काउंसलर आदि के 7236  पदों पर भर्ती निकाली हुई है. फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है वे ध्यान दें कि अप्लाई करने की लास्ट डेट 4 जुलाई 2021 है. इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख से पहले आवेदन जमा कर दें.


गौरतलब है कि पहले इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट  24 जून थी. जिसे बाद में बढ़ाकर 4 जुलाई 2021 कर दिया गया था. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल्स


कुल पद- 7236


अधिकत्तम आयु सीमा – टीजीटी के लिए 32 वर्ष निर्धारित की गई है जबकि असिस्टेंट टीचर, काउंसलर, हेड क्लर्क के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष है. वहीं जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (LDC) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु  18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए और पटवारी के पद के लिए आवेदन करने वालों की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 साल और ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट दी गई है.


आवेदन शुल्क – इन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं महिलाओं और एससी/एसटी/पीडब्लयू और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.


सिलेक्शन प्रोसेस- इन पदों में कुछ के लिए वन-टियर टेस्ट होगा जबकि कुछ के लिए टू टियर टेस्ट आयोजित किया जाएगा. बता दे कि टीजीटी पदों के लिए वन टियर परीक्षा होगी. वहीं असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी व नर्सरी) की पोस्ट के लिए वन टियर (टेक्निकल) (टीचिंग पोस्ट) परीक्षा होगी. जूनियर सेक्रेटेरिएट की पोस्ट के लिए वनटियर एग्जाम होगा. वहीं काउंसलर के पद के लिए वन टियर (टेक्निकल) परीक्षा आयोजित की जाएगी. हेड क्लर्क के लिए टू टियर एग्जाम आयोजित किया जाएगा. पटवारी पद के लिए वन टियर (टेक्निकल)एग्जाम होगा.


वेतनमान


टीजीटी- 9300 से 34,800 रुपये प्रतिमाह + ग्रेड पे 4600 रुपये


असिस्टेंट टीचर, काउंसलर, हेड क्लर्क – 9300 से 34,800 रुपये प्रति माह +ग्रेड पे 4200 रुपये


जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (LDC) -5200 से 20,200 रुपये प्रति माह +ग्रेड पे 1900 रुपये


पटवारी -5200 से 20,200 रुपये प्रति माह + ग्रेड पे 2000 रुपये


कैसे करें आवेदन


सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.


“लिंक फॉर ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन सिस्टम (OARS)” पर क्लिक करें.


नए वेबपेज पर ‘New Registration’ पर क्लिक करें.


रजिस्टर करें और वांछित पद के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.


लागू शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें


भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.


ये भी पढ़ें


WB Civil Services Exam 2021: पश्चिम बंगाल सिविल सर्विसेस 2021 की रिवाइज्ड एग्जाम डेट घोषित, चेक करें शेड्यूल


Odisha Police SI Recruitment 2021: ओडिशा पुलिस में SI के 477 पदों पर निकली वैकेंसी, पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI