Kurukshetra University Recruitment 2022: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सहित 82 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर www.kuk.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. जो कि 01 नवंबर 2022 को समाप्त हो जाएगी.
ये है रिक्ति विवरणये भर्ती अभियान प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित कुल 82 पद पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है.
जरुरी योग्यताअधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार ग्रेजुएशन / पोस्ट-ग्रेजुएशन / एमसीए / एमएससी / एमएड / पीएचडी / एमटेक एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.
ऐसे होगा चयनइन पद पर उम्मीदवार का चयन पदानुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा - (सीबीटी) / लिखित परीक्षा / साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा. साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.
सैलरीचयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 57,700/ 1,44,200/1,82,400 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कभर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को 2000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
कैसे करें अप्लाईइस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट www.kuk.ac.in पर जाकर 01 नवंबर तक आवेदन करना होगा.
AIIMS में निकली भर्ती-ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रायबरेली ने फैकल्टी पद पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.aiimsrbl.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान कुल 100 पद को भरने के लिए चलाया जा रहा है. इनमें प्रोफेसर के 28 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 22 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 18 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 32 पद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI