NTRO Jobs 2022: राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. ये भर्ती अभियान कुल 125 पद पर भर्ती करने के लिए चलाया जा रहा है. जिसके लिए उम्मीदवार 7 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट ntro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ये है रिक्ति विवरण

  • साइबर सुरक्षा विश्लेषक : 36 पद.
  • सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर : 4 पद.
  • जोखिम विश्लेषक पोस्ट: 10 पद.
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर : 2 पद.
  • पावर एंड एनर्जी सेक्टर एलटी और ओटी सिक्योरिटी कंसल्टेंट : 3 पद.
  • बीएफएसआई सेक्टर एलटी सिक्योरिटी कंसल्टेंट : 3 पद.
  • क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी कंसल्टेंट : 1 पद.
  • डाटा एसेंशियल: सेंटर सिक्योरिटी कंसल्टेंट : 2 पद.
  • सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर : 2 पद.
  • टीम लीडर : 2 पद.
  • सिस्टम स्पेशलिस्ट : 3 पद.
  • कंसल्टेंट : 33 पद.
  • मोबाइल सुरक्षा शोधकर्ता : 2 पद.
  • साइबर सुरक्षा शोधकर्ता : 1 पद.
  • रेड टीम विशेषज्ञ : 1 पद.
  • आईओएस सुरक्षा शोधकर्ता : 5 पद.
  • फर्मवेयर रिवर्स इंजीनियर : 1 पद.
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर पोस्ट: 1 पद.
  • रिमोट सेंसिंग डेटा पोस्ट: 2 पद.
  • सिस्टम स्पेशलिस्ट : 1 पद.
  • सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर : 2 पद.
  • नेटवर्क इंजीनियर : 1 पद.
  • जियोस्पेशियल सॉफ्टवेयर इंजीनियर : 2 पद.
  • एलवीएल कंसल्टेंट : 5  पद.

योग्यताइन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से प्रासंगिक विशेषज्ञता में बीई/बीटेक/एमटेक/एमसीए या समकक्ष पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए. संबंधित कार्यों में अनुभव भी होना चाहिए.

उम्र सीमाइन पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 30 से 62 साल के बीच होनी चाहिए.

ऐसे होगा चयनइन पद पर उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता, स्किल टेस्ट और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.

कैसे करें अप्लाईइस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ntro.gov.in पर जाकर 7 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

​Sarkari Naukri: इस राज्य में निकली लैब असिस्टेंट सहित कई पद पर वैकेंसी, डायरेक्ट लिंक की मदद से करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI