KSP Constable Recruitment 2022: कर्नाटक में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है. कर्नाटक राज्य पुलिस ने सशस्त्र पुलिस काॅन्स्टेबल (सीएआर / डीएआर) के पदों (KSP Constable Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों (KSP Constable Recruitment 2022) पर आवेदन करना चाहते हैं वे  KSP की आधिकारिक वेबसाइट ksp.karnataka.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

पदों की संख्या : 3484

महत्वपूर्ण तिथि 

आवेदन की शुरुआती तारीख : 19 सितंबर 2022आवेदन की आखिरी तारीख : 31 अक्टूबर 2022

जानें शैक्षणिक योग्यता 

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से SSLC/10वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होनी चाहिए.  आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी (2ए, 2बी, 3ए, 3बी) के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए. कर्नाटक के जनजातीय उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए. 

जानें चयन प्रक्रिया 

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को रिटन एग्जाम देना होगा. इसके बाद उनका फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा. इस प्रोसेस से होकर गुजरने के बाद जो इसमें पास होंगे. उनका चयन कांस्टेबल के लिए किया जाएगा. 

जानें सैलरी डिटेल्स 

इन पदों पर आवेदन करने वाले चयनित अभ्यर्थियों को सैलरी के रूप में 23,500 से लेकर 47,650 रुपये प्रतिमाह मिलेगा. 

जानें कैसे करें आवेदन 

  • अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ksp.karnataka.gov.in पर विजिट करें.
  • इसके बाद ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन ऑप्शन चुनें और अप्लाई करें.
  • आवेदन करने के बाद सबमिट करें.
  • भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें. 

यह भी पढ़ें:

DU Recruitment 2022: डीयू के इस कॉलेज में फैकल्टी पदों पर निकली भर्ती, एक क्लिक में जानें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां

UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में निकली बंपर नौकरियां, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI