JSSC PGT TGT Recruitment 2022: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी)ने प्लस टू स्कूलों में 3120 पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की नियुक्ति शुरू कर दी गई है. इनमें 2,855 पद नियमित तथा 265 बैकलाग के पद शामिल हैं.इसमें 2341 पदों पर सीधी नियुक्ति,जबकि 779 पद हाई स्कूलों के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों से भरे जाएंगे. इन पदों पर आवेदन की आज यानी 25 अगस्त 2022 से शुरू हो गई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2022 है. 

महत्वपूर्ण तिथि आवेदन शुरू होने की तारीख : 25 अगस्त 2022आवेदन की आखिरी तारीख : 23 सितंबर 2022अप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख : 25 सितंबर 2022अप्लीकेशन एडिट करने की तारीख : 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2022

जानें शैक्षणिक योग्यता टीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ ही बीएड या बीएलईएड की डिग्री होनी चाहिए. उसका झारखंट टीईटी या सीटीईटी परीक्षा पास होना भी जरूरी है.पीजीटी पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. चयन प्रक्रियावहीं इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आयु सीमाआवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है, और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है अन्य वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

आवेदन प्रक्रियाजो भी इच्छुक और योग उम्मीदवार शिक्षक बनना चाहते हैं. वह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://jssc.nic.in/ पर जाकर जारी नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ें और अपना आवेदन फॉर्म भरें.

यह भी पढ़ें:

CGPSC PCS Mains Result 2021: छत्तीसगढ़ पीसीएस मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, सेलेक्टेड कैंडिडेट्स अब देंगे इंटरव्यू 

UP PCS Exam 2022: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी, किन तारीखों पर और कहां होगा एग्जाम? जानिए 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI