UPPSC PCS Mains Exam 2022 Schedule Released: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 (UP PCS Mains Exam 2022) की तारीखें साफ कर दी हैं. कमीशन द्वारा दी जानकारी के मुताबिक यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा (UPPSC PCS Mains Exam 2022) का आयोजन सितंबर महीने के अंत में होगा. वे कैंडिडेट्स जो इस बार की यूपी पीसीएस (Uttar Pradesh PCS Exam 2022) परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से डिटेल्ड शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – uppsc.up.nic.in

इन डेट्स पर होगा एग्जाम –यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 सितंबर से 01 अक्टूबर 2022 के बीच किया जाएगा. यूपीपीसीएस परीक्षा इन चार कार्यदिवसों में आयोजित की जाएगी. इस बार मुख्य परीक्षा में कुल 5964 कैंडिडेट्स बैठ रहे हैं.

इन सेंटर्स पर होगा एग्जाम –उत्तर प्रदेश पीसीएस मुख्य परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में होगा, जिनके नाम इस प्रकार हैं – प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद. एग्जाम हर दिन दो पारियों यानी दो शिफ्ट्स में आयोजित किया जाएगा.

यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव ने दी ये जानकारी –ये भी जान लें कि इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 384  पदों को भरने के लिए किया जा रहा है. इस एग्जाम के लिए 6 लाख से अधिक कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है. ये जानकारियां यूपी लोक सेवा आयोग ने सचिव जगदीश ने दी.

क्या रहेगी परीक्षा की टाइमिंग –एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2 से शाम 5 बजे की. अगर एग्जाम शेड्यूल की बात करें तो वह इस प्रकार है.

  • 27 सितंबर – जनरल हिंदी (पहली पारी) और ऐस्से (दूसरी पारी)
  • 28 सितंबर – जनरल स्टडीज I (पहली पारी) और जनरल स्टडीज II (दूसरी पारी)
  • 29 सितंबर – जनरल स्टडीज III (पहली पारी) और जनरल स्टडीज IV (दूसरी पारी)
  • 01 अक्टूबर – ऑप्शन सब्जेक्ट I (पहली पारी) और ऑप्शनल सब्जेक्ट II (दूसरी पारी)  

परीक्षा तारीखें साफ होने के बाद कैंडिडेट्स अब शेड्यूल बना सकते हैं और तय कर सकते हैं कि उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए अपनी तैयारियों को कैसे अंतिम रूप देना है.

यह भी पढ़ें:

CGBSE 10th 12th Supplementary Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Haryana Board 10th 12th Exam 2023: हरियाणा बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख घोषित, जानें डिटेल्स 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI