JSSC JHSCCE 2023: इस राज्य के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. ये भर्तियां झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने निकाली हैं और इसके तहत कुल 901 पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को झारखंड म्यूनिसिपल सर्विस कमीशन कांपटीटिव एग्जाम देना होगा. इसी परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया गया है. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही नियुक्ति पाएंगे. नोटिस में दी जानकारी के अनुसार इन पद के लिए एप्लीकेशन लिंक 20 जून के दिन खुलेगा. यानी आवेदन 20 जून 2023 से कर सकते हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 जुलाई 2023 है.


वैकेंसी डिटेल


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 901 पद पर भर्ती होगी, जिनका डिटेल इस प्रकार है.


गार्डन इंस्पेक्टर – 12 पद


वेटनेरी ऑफिसर – 10 पद


सेनिटरी एंड फूड इंस्पेक्टर – 24 पद


सेनिटरी सुपरवाइजर – 645 पद


रेवेन्यू इंस्पेक्टर – 164 पद


लीगल असिस्टेंट – 46 पद


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में बैचलर्स की डिग्री हो. जैसे लीगल असिस्टेंट, वेटनेरी ऑफिसर, रेवेन्यू इंस्पेक्टर पद के लिए संबंधित डिग्री चाहिए होगी. वहीं सेनिटरी एंड फूड इंस्पेक्टर और सेनिटरी सुपरवाइजर पद के लिए संबंधित क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा किए कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.


डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो 21 से 35 साल के कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.


सेलेक्शन कैसे होगा, शुल्क कितना है


इन पद पर सेलेक्शन मुख्य तौर पर केवल एक एग्जाम के बेसिस पर ही होगा. ये लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. अंतिम सेलेक्शन सारे चरण पार करने के बाद ही होगा. इन पद के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें: CUET PG 2023 की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां से करें डाउनलोड 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI