झारखंडः JPSC Recruitment 2020 Last Date To Apply Extended For MO Posts: झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने नोटीफिकेशन जारी करके विज्ञापन संख्या 02/2020 के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर (एमओ) के 380 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. पुराने शेड्यूल के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई 2020 थी. लेकिन कोरोना वायरस और उससे बचाव के लिये हुये लॉकडाउन की वजह से कमीशन ने इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. दरअसल इस समय बाहर निकलने से लेकर सभी कामों के लिये इतनी रोक-टोक है कि कई बार कैंडिडेट्स आवेदन के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट्स ही अरेंज नहीं कर पाते. ये और ऐसे बहुत से बिंदुओं को देखते हुये कमीशन ने इन पदों  के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है. इसलिये वे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अभी तक आवेदन न कर पायें हों, वे अब इस मौके का लाभ उठाकर अप्लाई कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 जून 2020 कर दी गयी है. इन पदों के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट का पता है www.jpsc.gov.in. याद रहे आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. हालांकि आवेदन प्रक्रिया के बारे में सभी डिटेल्स जानने के लिये कैंडिडेट्स को सुझाव दिया जाता है कि वे आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें.


 शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री ली हो. साथ ही यह भी जरूरी है कि यह संस्थान जहां से डिग्री ली गयी है, वह मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और स्टेट गवर्नमेंट द्वारा मान्यता प्राप्त हो.


अगर आयु सीमा की बात करें तो जेपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिये कैंडिडेट की आयु 23 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिये. हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान भी है.


इन पदों के लिये आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिये 600 रुपये प्लस बैंक चार्ज है. वहीं एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमैन के लिये 150 रुपये प्लस बैंक चार्ज है.


जेपीएससी के मेडिकल ऑफिसर पदों पर चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा में मल्टीपल च्वॉइस ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चंस आयेंगे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI