JNU MBA Admissions 2022: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पढ़ने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ा मौका है. जो कैंडीडेट्स MBA कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 28 फरवरी 2022 तक का समय है. ध्यान रखें, एडमिशन के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे, जो CAT 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर लें.


जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम में चयनित अभ्यर्थियों को अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप में सीट दी जाएगी. इसके तहत कुल 75 सीट निर्धारित हैं. सीटों से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


ऐसे करें आवेदन



  • ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं.

  • मुख्य पेज पर उपलब्ध MBA एप्लीकेशन फॉर्म 2022 पर क्लिक करें.

  • अपने लॉग इन क्रैडेंशियल्स दर्ज कर लॉग इन करें.

  • लॉग इन क्रेडेंशियल नहीं है तो पहले वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करें. इसके बाद आवेदन पत्र भरें.

  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट करें.

  • फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर भविष्य के लिए रख लें.


आपको बता दें कि इस बार JNU के यूजी कोर्सेज में एडमिशन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CUCET) के जरिए होगा. इसको लेकर फैसला विवि की तरफ से बीते दिनों ही लिया गया है. हालांकि, अभी विस्तृत जानकारी इस बारे में शेयर नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसको लेकर नोटिस जारी किया जाएगा. इससे पहले जेएनयू द्वारा यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा खुद आयोजित की जाती थी. लेकिन इस बार यानि कि 2022-23 सत्र से ऐसा नहीं होगा. 


Join Indian Army 2022: शॉर्ट सर्विस कमीशन कोर्स के लिए करें आवेदन, 17 फरवरी है आखिरी तारीख


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI