जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) ने विभिन्न विषयों के लिए प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 जून या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न डिपार्टमेंट्स में 42 पदों पर भर्ती होनी हैं. पहले अप्लाई कर चुके उम्मीदवार नए सिरे से करें आवेदनयूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन उम्मीदवारों ने पहले अप्लाई किया है, उन्हें अब नए सिरे से आवेदन करना होगा. हालांकि ऐसे उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी जाएगी. JMI भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन ?इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले जामिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. इसके बाद उम्मीदावरों को फॉर्म का फिजिकल प्रिंटआट लेना होगा उसमें सभी डिटेल्स सही-सही भरनी होंगी. इसके बाद आवेदन पत्र को इस पते पर भेज दें - ऑफिस ऑफ़ रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन सेक्शन, दूसरी मंजिल, रजिस्ट्रार कार्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया नगर, नई दिल्ली-110025. कार्य दिवसों के दौरान सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक.उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है, इसलिए आवेदन उस तिथि से पहले दिए गए पते पर पहुंच जाने चाहिए. JMI टीचिंग पोस्ट के लिए आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा.एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. उम्मीदवार एप्लिकेशन फीस का भुगतान केवल नेट बैंकिंग के माध्यम से ही करें. यहां से करें आवेदन फॉर्म डाउनलोडJMI टीचिंग पोस्ट के लिए एप्लिकेशन फॉर्म यहां से डाउनलोड कर सकते हैं – https://www.jmi.ac.in/upload/menuupload/jobform_teaching.pdf इसके साथ ही उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए जामिया की ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.jmi.ac.in/ पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ, देगी फ्री एजुकेशन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI