नई दिल्लीः JSSHS Recruitment 2020: जनकपुरी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ने सीनियर रेज़िडेंट के 44 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 08 अप्रैल 2020 के दिन साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते हैं. बाकी इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिये नीचे दी वेबसाइट्स पर जा सकते हैं. www.jsshs.org और www.health.delhigovt.nic.in.


महत्वूर्ण तारीखें –


आवेदन करने की आरंभ तिथि -  27 मार्च 2020


फीस भरने की अंतिम तिथि – 07 अप्रैल 2020


एप्लीकेशन और बाकी जरूरी डॉक्यूमेंटस की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि – 07 अप्रैल 2020


डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की तिथि – 08 अप्रैल 2020


साक्षात्कार की तिथि - 08 अप्रैल 2020


शैक्षिक योग्यता –


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने एमबीबीएस तो किया ही हो साथ ही संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा भी लिया हो. जैसे रेडियोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन के लिये पोस्टग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक है. वहीं कार्डियोलॉजी, न्यरोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के लिये एमडी या डीएनबी होना अनिवार्य है. इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि ये डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ली गईं हों.


आयु सीमा –


जनकपुरी सुपर स्पेशियेलिटी हॉस्पिटल के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी.


सीनियर रेज़िडेंट के इन पदों के लिये अगर सैलरी की बात करें तो चयन होने पर सातवें पे मैट्रिक्स के अनुसार कैंडिडेट को प्रतिमाह 67,700 रुपये प्रतिमाह प्लस दूसरे अलाउंस भी मिलेंगे.


इस पते पर जाएं –


जनकपुरी सुपर स्पेशियेलिटी हॉस्पिटल के सीनियर रेज़िडेंट पदों के लिये साक्षात्कार देने आपको नीचे बताये पते पर सुबह 9 बजे पहुंच जाना है. साथ में अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स ले जाना न भूलें. डायरेक्टर, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, लेस्ट फ्लोर, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सोसाइटी, सी -28, जनकपुरी, नई दिल्ली – 110058.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI