IUCTE Jobs 2022: इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजुकेशन (IUCTE) ने असिस्टेंट प्रोफेसर सहित 18 रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 30 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं और आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर 2022 है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट www.iucte.ac.in पर जाना होगा.

ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के द्वारा प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 18 पद पर भर्ती की जाएगी.

आवश्यक शैक्षिक योग्यताआवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर / पीएचडी डिग्री व टीचिंग का अनुभव होना चाहिए.

ऐसे होगा चयनउम्मीदवार को शैक्षणिक / रिसर्च के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवार को सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स लेकर आने होंगे.

इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी श्रेणियों और महिला उम्मीदवार से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूपीआई आदि के माध्यम से किया जा सकता है.

इस प्रकार करें आवेदन

  • स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.iucte.ac.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब आवेदन पत्र भरें.
  • स्टेप 4: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 5: अब फॉर्म जमा करें.
  • स्टेप 6: इसके बाद फॉर्म को डाउनलोड करें.
  • स्टेप 7: आखिरी में फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें और नीचे बताए गए पते पर भेज दें.

यहां भेजें आवेदन पत्रउम्मीदवार 08 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मूल दस्तावेजों फोटो कॉपी के साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर एजुकेशन, सुंदर बगिया, नरिया बीएलडब्ल्यू रोड, बीएचयू, वाराणसी के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट द्वारा भेज दें.

​​NABARD में निकली डेवलपमेंट असिस्टेंट के पद पर वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स

CUET UG Result 2022: सीयूईटी परीक्षा के नतीजे जारी, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट देखें रिजल्ट, जानें कौन पास और कौन फेल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI