ITBP Constable Jobs 2022: अगर आप में देश सेवा का जोश और जज्बा है तो ये खबर आप ही के लिए है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार आईटीबीपी में बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये अभियान 22 दिसंबर 2022 तक चलाया जाएगा.
इस भर्ती अभियान के जरिए आईटीबीपी में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 287 पद पर भर्ती होनी है. जिनमें कांस्टेबल (दर्जी) के 18 पद, कांस्टेबल (माली) के 16 पद, कांस्टेबल (मोची) के 31 पद, कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी) के 78 पद, कांस्टेबल (धोबी) के 89 पद और कांस्टेबल (बेकर) के 55 पद शामिल हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से मैट्रिकुलेशन / डिप्लोमा व अन्य तय की गईं पात्रताएं होनी जरूरी हैं.
आयु सीमाइस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है.
वेतनमानइन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,700 से लेकर 69,100 रुपये प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा.
ऐसे होगा चयनइन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट- (पीईटी) / फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) /लिखित परीक्षा / मूल दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया/विस्तृत चिकित्सा जांच (डीएमई)/ रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (आरएमई) का आयोजन किया जाएगा.
आवेदन शुल्कभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इन पद के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
कैसे करें अप्लाईइस अभियान के लिए उम्मीदवार 22 दिसंबर 2022 तक आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Sarkari Naukri: ग्रेजुएट युवाओं के लिए शानदार खबर, फूड सेफ्टी ऑफिसर के बम्पर पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI