ITBP Constable Recruitment 2023: आईटीबीपी में कॉन्सटेबल के पद पर नौकरी की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए बढ़िया मौका सामने आया है. यहां 620 कॉन्सटेबल पद पर वैकेंसी निकली हैं. इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए सेलेक्शन ओपेने रिक्रूटमेंट रैली के माध्यम से होगा. नोट करने वाली बात ये है कि ये रैली कल यानी 5 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी. 5 से 8 अक्टूबर 2023 के बीच रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन होगा. इस रैली के माध्यम से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के लिए कैंडिडेट्स का चयन किया जाएगा.


वैकेंसी डिटेल


कुल पद – 620


सिक्किम - 186 पद


अरुणाचल प्रदेश - 250 पद


उत्तराखंड - 16 पद


हिमाचल प्रदेश - 43 पद


लद्दाख - 125 पद


दसवीं पास कर सकते हैं अप्लाई


इन पद के लिए दसवीं यानी मैट्रिकुलेशन पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. बस ये क्लास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की गई हो ये जरूरी है. इन वैकेंसी के लिए एज लिमिट 18 से 23 साल तय की गई है. डिटेल जानने के लिए नोटिस चेक कर सकते हैं.


सेलेक्शन होगा रैली से


सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आईटीबीपी रिक्रूटमेंट सेंटर में रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एक बार जब आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा तो कैंडिडेट को समय और तारीख दे दी जाएगी जिस पर उसे टेस्ट के लिए आना होगा. टेस्ट में पीईटी/पीएसटी एग्जाम होगा और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन किया जाएगा. जो डीवी राउंड पास कर लेंगे उन्हें लिखित परीक्षा देनी होगी.


शुल्क कितना देना होगा


आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी. ये डिमांड ड्राफ्ट  के माध्यम से देनी होगी. महिला कैंडिडेट्स, एससी, एसटी श्रेणी को फीस नहीं देनी है. अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्रालय ने सुसाइड प्रिवेंशन के लिए जारी की गाइडलाइन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI