ITBP Constable Registration 2023 Last Date: इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स ने कुछ समय पहले कॉन्सटेबल के पद पर भर्तियां निकाली थी. इन रिक्तियों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस काफी समय से चल रहा है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इनके लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों और किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे आज ही आवेदन कर दें. इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको आईटीबीपी की इस वेबसाइट पर जाना होगा - recuitment.itbpolice.nic.in.


क्या है शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा


कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए वे कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. साथ ही उम्मीदवार के पास हेवी वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्सटेबल ड्राइवर के कुल 458 पद भरे जाएंगे.


अगर एज लिमिट की बात करें तो इन पद के लिए 21 से 27 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 26 जुलाई 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.


देना होगा इतना आवेदन शुल्क


आईटीबीपी की इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एससटी, फीमेल और एक्स सर्विसमैन को आवेदन शुल्क नहीं देना है.


सैलरी कितनी है


इन पद पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को लेवल थ्री के अनुसार सैलरी मिलेगी. ये महीने 7वीं सीपीसी के मुताबिक महीने के 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये तक हो सकती है. किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


इन स्टेप्स से करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी recruitment.itbpolice.nic.in पर.

  • यहां पोर्टल पर New User Registration पर क्लिक करें.

  • अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करके जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसका फॉर्म भरें.

  • एप्लीकेशन पूरा करें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस भरें.

  • अब फॉर्म सबमिट कर दें और प्रिंट निकाल लें.


वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें: IAF AFCAT 2023 की तारीखें जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI