IPPB Jobs 2024: अगर आप नौकरी की तलाश में जुटे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (आईपीपीबी) ने भर्ती अधिसूचना जारी कर 50 से अधिक पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिनके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.ippbonline.com/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती के लिए 24 मई तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.


इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 54 इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव के पद भरे जाएंगे. अभियान के तहत एग्जीक्यूटिव (एसोसिएट कंसल्टेंट) के 28 पद,  एग्जीक्यूटिव (कंसल्टेंट) के 21 पद पर  एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसल्टेंट) के 5 पद भरे जाएंगे. इन पद के लिए योग्यता समेत अन्य जानकारी नीचे दी गई है.


IPPB Jobs 2024: ये है जरूरी योग्यता


आवेदन करने वाले उम्मीदवार का बीई या बीटेक कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स में होना जरूरी है. इसके अलावा मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स में बीसीए/बीएससी कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


IPPB Jobs 2024: उम्र सीमा



  • एग्जीक्यूटिव (एसोसिएट कंसल्टेंट): 22 साल से 30 साल

  • एग्जीक्यूटिव (कंसल्टेंट): 22 साल से 40 साल

  • एग्जीक्यूटिव (सीनियर कंसल्टेंट): 22 साल से 45 साल


IPPB Jobs 2024: कितनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10,00,000 से लेकर 25,00,000 प्रति वर्ष का वेतन मिलेगा.


IPPB Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले एससी, एसटी, PWD वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि आवेदन करने वाले अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 750 रुपये रखा गया है.


IPPB Jobs 2024: कैसे होगा चयन


इन पद पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.


IPPB Jobs 2024: अप्लाई कैसे करें



  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक आईपीपीबी वेबसाइट पर जाएं.

  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार "करियर" या "भर्ती" सेक्शन पर जाएं.

  • स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट करें.

  • स्टेप 8: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

  • स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार इसका प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- WBCHSE Board HS Result 2024: वेस्ट बंगाल बोर्ड 12वीं में अविक दास ने किया टॉप, सौम्य दीप साहा दूसरे और अभिषेक गुप्ता रहे तीसरे स्थान पर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI