IOCL Trade & Technician Apprentice Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में अपरेंटिस के बम्पर पद पर भर्तियां की जाएगी. इस अभियान के लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर पाएंगे. भर्ती प्रोसेस  21 अक्टूबर 2023 से शुरू हो रही है. जो कि  20 नवंबर 2023 तक चलेगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाना होगा.


ये है रिक्ति विवरण



  • कुल: 1720 पद

  • ट्रेड अपरेंटिस - अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) - केमिकल 421 पद

  • तकनीशियन अपरेंटिस  - रसायन 345 पद

  • तकनीशियन अपरेंटिस  - इलेक्ट्रिकल 244 पद

  • ट्रेड अपरेंटिस (फिटर)  - मैकेनिकल 189 पद

  • तकनीशियन अपरेंटिस  - मैकेनिकल 169 पद

  • तकनीशियन अपरेंटिस  इंस्ट्रूमेंटेशन 93 पद

  • ट्रेड अपरेंटिस सचिवीय सहायक 79 पद

  • ट्रेड अपरेंटिस (बॉयलर)  - मैकेनिकल 59 पद

  • ट्रेड अपरेंटिसडेटा एंट्री ऑपरेटर (फ्रेशर अपरेंटिस) 49 पद

  • ट्रेड अप्रेंटिस अकाउंटेंट 39 पद

  • ट्रेड अपरेंटिस डेटा एंट्री ऑपरेटर (कौशल प्रमाणपत्र धारक) 33 पद


जरूरी शैक्षणिक योग्यता


इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को सम्बंधित विषय में 10वीं/12वीं/आईटीआई/डिप्लोमा पास होना चाहिए.


आयु सीमा


अधिसूचना के अनुसार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तय की गई है. जबकि अभ्यर्थी की अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष निर्धारित है. वहीं,आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


कैसे करें आवेदन



  • स्टेप्स 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाएं.

  • स्टेप्स 2: अब उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप्स 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.

  • स्टेप्स 4: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें, सभी आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप्स 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र को सबमिट करें.

  • स्टेप्स 6: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.

  • स्टेप्स 7: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- जरूरी खबर! टाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस, इतने पद पर होनी थी भर्तियां


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI