RRC North Eastern Railway 2023 Registration Last Date: रेलवे में नौकरी की तलाश है तो नॉर्थ ईस्टन रेलवे में निकली इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, गोरखपुर ने अप्रेंटिस के पद पर कुछ दिन पहले भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे देर न करें और तुरंत फॉर्म भर दें.


ये है लास्ट डेट


आरआरसी एनईआर की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 2 अगस्त 2023 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से विभिन्न ट्रेड में कुल 1104 पद भरे जाएंगे. ये भर्तियां नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे की अलग-अलग यूनिट्स के लिए हैं.  


यहां से करें अप्लाई


रेलवे की इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने के लिए आपको नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ner.indianrailways.gov.in. डिटेल पता करने के लिए इस वेबसाइट - rrcgorakhpur.net पर भी जा सकते हैं.


आवेदन कौन कर सकता है


आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास की हो. साथ ही संबंधित ट्रेड में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ डिप्लोमा भी होना चाहिए. एज लिमिट की बात करें तो आयु सीमा 15 से 24 साल तय की गई है.


शुल्क कितना देना होगा


कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. आवेदन करने के लिए यूआर और ओबीसी कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना है. जबकि आरक्षित श्रेणी, पीएच और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है. अन्य किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करनी हो तो ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.


  यह भी पढ़ें: AAI से लेकर NIACL तक यहां निकली है बंपर पद पर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI