Jobs 2023: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी और एनआईटी सिलचर ने कई पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बतए गए प्रारूप में लास्ट डेट के पहले अप्लाई कर दें. ऐसा करने के लिए आपको इन संस्थानों की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इन भर्तियों के बारे में अलग-अलग जानकारी यहां देख सकते हैं.


जेआईपीएमईआर रिक्रूटमेंट 2023



  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती निकाली है.

  • इनके लिए आवेदन 29 जुलाई से हो रहे हैं और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 28 अगस्त 2023 है.

  • आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को jipmer.edu.in पर जाना होगा.

  • इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 113 पद भरे जाएंगे. इनमें से 90 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के हैं और 23 पद प्रोफेसर के हैं. ये वैकेंसी पुडुचेरी के लिए हैं.

  • इसके साथ ही जेआईपीएमईआर कराईकल में 3 पद प्रोफेसर के और 18 पद असिस्टेंट प्रोफेसर के भरे जाएंगे.

  • प्रोफेसर पद के लिए एज लिमिट 58 साल है और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए एज लिमिट 50 साल तय की गई है.

  • इन पद के लिए शुल्क 1500 रुपये है और आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 1200 रुपये है.


एनआईटी सिलचर भर्ती 2023



  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिलचर ने 109 नॉन-टीचिंग पद पर भर्ती निकली है.

  • रजिस्ट्रेशन जारी हैं और आवेदन करने की लास्ट डेट 8 अगस्त 2023 है.

  • वहीं एप्लीकेशन फॉर्म भरकर इसकी हार्डकॉपी भेजने की लास्ट डेट 16 अगस्त 2023 है.

  • इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे.

  • आवेदन करने से पहले पात्रता संबंधी डिटेल ठीक से जांच लें, उसके बाद ही फॉर्म भरें. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान एचसी में स्टेनोग्राफर पद पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI