SECR Recruitment 2023 For Apprentice Posts: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अपरेंटिस के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इंडियन रेलवे में नौकरी की तलाश कर रहे हों, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. भारतीय रेलवे की इन भर्तियों के लिए आवेदन कल यानी 8 जून से शुरू हो गए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है 7 जुलाई 2023. लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में आवेदन कर दें. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से अपरेंटिस के कुल 772 पद भरे जाएंगे.


वैकेंसी डिटेल


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 772 पद भरे जाएंगे. इनमें से नागपुर डिवीजन के लिए 708 पद हैं और मोतीबाग वर्कशॉप के लिए 64 पद है. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं. यहां से आपको विस्तार में जानकारी मिल जाएगी.


दसवीं पास करें अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंक के साथ दसवीं पास की हो. इसके साथ ही जरूरी है कि उसने संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी पाया हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए आयु सीमा 15 से 24 साल रखई गई है. आयु की गणना 6 जून 2023 से की जाएगी.


पद का डिटेल देखें यहां


फिटर – 91 पद


बढ़ई – 40 पद


वेल्डर – 22 पद


कोपा – 117 पद


इलेक्ट्रीशियन – 206 पद


आशुलिपिक (अंग्रेजी)/सचिवीय सहायक – 20 पद


स्टेनोग्राफर (हिंदी) – 10 पद


प्लंबर – 22 पद


पेंटर – 42 पद


वायरमैन – 40 पद


इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक – 12 पद


डीजल मैकेनिक – 75 पद


अपहोस्टर – 02 पद


मशीनिस्ट – 34 पद


टर्नर – 09 पद


दंत प्रयोगशाला तकनीशियन – 01 पद


अस्पताल अपशिष्ट प्रबंधन तकनीशियन – 01 पद


स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक – 01 पद


गैस कटर – 04 पद


केबल योजक – 20 पद


सचिवीय अभ्यास - 03 पद


सेलेक्शन कैसे होगा


इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले सभी कैंडिडेट्स की क्वालीफिकेशन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. ये मेरिट लिस्ट दसवीं के अंक और जिस ट्रेड में कैंडिडेट ने अपरेंटिसशिप की है उसमें आए अंक यानी आईटीआई के अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


 यह भी पढ़ें: UGC NET 2023 परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI