रेलवे में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार मौका है क्योंकि नॉर्थ सेंटर रेलवे (NCR) प्रयागराज ने कई डिवीजन - प्रयागराज, आगरा, झांसी, झांसी वर्कशॉप में अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नॉर्थ सेंटर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 1 सितंबर, 2021 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 1664 अपरेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी. खास बात ये है कि भर्ती के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. इन पदों पर मेरिट के आधार पर भर्ती की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट सेल सिलेक्ट किए जाने वाले कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी करेगा.


वैकेंसी डिटेल्स


प्रयागराज डिवीजन – 364 पद


झांसी डिवीजन – 480 पद


झांसी वर्कशॉप - 185 पद


आगरा डिवीजन - 296 पद


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया



एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में निकली अपरेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को हाईस्कूल में 50% नंबर और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना अनिवार्य हैं. इसके साथ ही आवेदकों का आईटीआई सर्टिफिकेट NCVT से प्रमाणित होना चाहिए.


आयु सीमा – आवेदकों की उम्र 15 साल से लेकर 24 साल के बीच होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क


उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / महिला आवेदकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।


नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के पद के लिए ऐसे करें आवेदन 



सबसे पहले आप नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.orgपर जाएं.


होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें.


इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और डिटेल्स भरें.


रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लॉगिन करें और फॉर्म भरें


इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें


भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


ये भी पढ़ें


CBSE 10th Result 2021: आज घोषित नहीं किया जाएगा CBSE 10वीं का रिजल्ट, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट


Assam CEE 2021: असम CEE 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, 29 अगस्त को है परीक्षा


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI