Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी में  मैट्रिक रिक्रूट पदों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार मैट्रिक रिक्रूट पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 2 नवंबर, 2021 को समाप्त होगी. इस भर्ती के जरिए 300 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. कुल 300 पदों के लिए, लगभग 1500 उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए कट-ऑफ अंक अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकते हैं.नेवी के इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 29 अक्टूबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021
आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने की अंतिम तारीख- 2 नवंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
ट्रेनिंग शुरू होने की तारीख- अप्रैल 2022


 


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
नेवी के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 अप्रैल 2002 से 31 मार्च 2005 के बीच होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नेवी भर्ती की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. 


आवेदन शुल्क
नेवी के इन पदों पर सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क रखे गए हैं. किसी को भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.


ये भी पढ़े. 


Chhattisgarh SI Recruitment 2021: पुलिस सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए जल्द करें आवेदन, 31 अक्टूबर है आवेदन की आखिरी तारीख


IGNOU December TEE 2021: इग्नू की परीक्षा दिसंबर में होगी आयोजित, डेटशीट हुआ जारी, असाइनमेंट जमा करने की तारीख भी आगे बढ़ी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI