Indian Coast Guard Recruitment 2022: अगर आप में देश सेवा करने का जज्बा है तो ये खबर आपके बेहद काम की है. इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) द्वारा कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट indiancoastguard.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में ही आवेदन करना होगा.


ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती अभियान के द्वारा ग्रुप सी के स्टोर कीपर (Store Keeper) के 2 पद और लस्कर के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी.


शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के तहत स्टोर कीपर के पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. जबकि लस्कर के पदों के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए.


आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा की बात करें तो स्टोर कीपर के पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जबकि लस्कर के लिए 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. हालांकि सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.


चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट (Trade Test) के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. आवेदन करने के इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के अंदर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.


​​Jobs 2022: इस राज्य में निकली काउंसलर के पदों पर भर्ती, ये​​ उम्मीदवार जल्द करें आवेदन


​​Railway Recruitment 2022: रेलवे में होगी 3600 से अधिक पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI