Indian Coast Guard Recruitment 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड की तरफ से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कोस्ट गार्ड ने 50 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 6 दिसंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. कुछ पदों पर 12वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे, तो कुछ पदों पर ग्रेजुएशन और डिप्लोमा धारक आवेदन करने के योग्य होंगे. इस भर्ती की परीक्षा जनवरी 2022 में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.


भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 6 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 17 दिसंबर 2021
आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने की अंतिम तारीख- 17 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- जनवरी 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
जनरल ड्यूटी के पदों पर 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. कमर्शियल पायलट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 60% अंकों के साथ 12वीं पास होने चाहिए और उनके पास डीजीसीए से प्रमाणित पायलट का लाइसेंस होना चाहिए. टेक्निकल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित फील्ड में इंजीनियरिंग का डिप्लोमा होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 जुलाई 1997 से 30 जून 2001 के बीच होनी चाहिए.  


आवेदन शुल्क
कोस्ट गार्ड के इन पदों पर किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. सभी कैटेगरी के लिए आवेदन निशुल्क हैं. 


ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंडियन कोस्ट गार्ड की रिक्रूटमेंट वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. वेबसाइट पर आवेदन का लिंक 6 दिसंबर से एक्टिव हो जाएगा.


यह भी पढ़ेंः NHB Recruitment 2021: नेशनल हाउसिंग बैंक में असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर समेत कई पदों पर निकली भर्तियां, देखें डिटेल


AIC India Recruitment 2021: AIC में मैनेजमेंट ट्रेनी और हिंदी ऑफिसर पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 13 दिसंबर तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI