RPSC Recruitment 2021: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट प्रोफेसर (AP), असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (AAO) समेत 588 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कमीशन ने इन भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और कुछ पदों पर आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसके अलावा कुछ पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. योग्य उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों के चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के बारे में ज्यादा जानकारी आपको आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर मिल जाएगी. 


यहां देखें भर्ती की पूरी डिटेल
1. असिस्टेंट स्टैटिसटिकल ऑफिसर के 218 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है. स्टैटिसटिक्स या मैथमेटिक्स में मास्टर डिग्री हासिल कर चुके 18 से 40 वर्ष तक के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


2. असिस्टेंट प्रोफेसर (मेडिकल एजुकेशन) के 337 पदों के लिए भर्ती होनी है. आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार 22 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. संबंधित ट्रेड में एमडी की डिग्री हासिल कर चुके 37-42 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


3. असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर के 21 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं. एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर में बीएससी की डिग्री हासिल कर चुके 18 से 40 साल तक के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 6 दिसंबर से शुरू होगी और 25 दिसंबर तक चलेगी.


4. केमिस्ट के 1 पद के लिए एम. फार्म या एमएससी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों की न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 45 साल होनी चाहिए. आवेदन की प्रक्रिया 7 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगी.


5. असिस्टेंट डायरेक्टर एंड सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के 11 पदों पर संबंधित फील्ड में एमएससी या एमटेक की डिग्री हासिल कर चुके 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 8 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 तक चलेगी. 


यह भी पढ़ेंः NHB Recruitment 2021: नेशनल हाउसिंग बैंक में असिस्टेंट और डिप्टी मैनेजर समेत कई पदों पर निकली भर्तियां, देखें डिटेल


AIC India Recruitment 2021: AIC में मैनेजमेंट ट्रेनी और हिंदी ऑफिसर पोस्ट पर निकली वैकेंसी, 13 दिसंबर तक करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI