ICG Recruitment 2022: भारतीय तटरक्षक (ICG) ने नविक (सामान्य ड्यूटी), नविक (घरेलू शाखा) और यंत्रिक (घरेलू शाखा) के पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नही हुई है. आवेदन की प्रक्रिया 8 सितंबर 2022 से शुरू होगी और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 300 पदों पर भर्तियां की जाएगी. 

जानें वैकेंसी डिटेल्स नाविक (जीडी) – 225 पदनाविक (घरेलू शाखा) – 40 पदयांत्रिक (यांत्रिक) – 16 पदयांत्रिक (विद्युत) – 10 पदयांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 9 पद

जानें शैक्षणिक योग्यता नाविक, सामान्य ड्यूटी पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं. वहीं अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना अनिवार्य हैं. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं. 

आयु सीमाइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 22 साल होनी चाहिए.  जानें आवेदन शुल्कइन पदों पर आवेदन करने वाले जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा. 

चयन प्रक्रियाइन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते हैं. 

 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं. 
  • मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
  • अब संबंधित पद के लिए आवेदन करें.
  • आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

​​Government Jobs 2022: असिस्टेंट ऑफिसर पद के लिए अप्लाई करने का आखिरी मौका आज, ऐसे करें आवेदन

​​High Court Jobs 2022: हाई कोर्ट में निकली बम्पर भर्ती के लिए आवेदन करने का अंतिम मौका, जानें डिटेल्स