ICG Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन कोस्ट गार्ड ने ग्रुप सी के  विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ICG Recruitment 2022 के लिए 9 जुलाई 2022 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर भेज सकते हैं.


जानें वैकेंसी डिटेल्स
आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस अभियान के माध्यम से भारतीय कोस्ट गार्ड में मोटर ट्रांसपोर्ट फिटर के 5 पद, स्प्रे पेंटर के 1 पद और मोटर ट्रांसपोर्ट मैकेनिक के 1 पद पर भर्ती की जाएगी. कुल रिक्तियों में से सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 6 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1 पद शामिल है.


जानें सैलरी डिटेल्स
ग्रुप सी के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 2 के तहत 19900 रुपये महीने तक का वेतन दिया जाएगा. 


जानें शैक्षणिक योग्या 
ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में 2 साल काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. 

आयु सीमा
इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट मिलेगी. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 


जानें कैसे होगा चयन 
भारतीय कोस्ट गार्ड में इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इस लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना है. योग्य उम्मीदवार ICG Group C Recruitment 2022 के लिए 9 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफकेशन जरूर चेक करें . 


ये भी पढ़ें-


Aadhaar Card: आधार डेटा को सुरक्षित रखने के लिए फॉलो करें यह टिप्स, बाद में नहीं होगी कोई परेशानी


Rupee-Dollar: क्रूड में तेजी, निवेशकों की बिकवाली के चलते रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, एक डॉलर के मुकाबले पहली बार 77.81 के लेवल पर रुपया


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI