Indian Bank SO Recruitment 2024: इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है. वे कैंडिडेट्स जो इन रिक्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हों वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक कल यानी 12 मार्च से खोल दिया गया है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. जरूरी डिटेल हम यहां शेयर कर रहे हैं.


नोट कर लें वेबसाइट


इंडियन बैंक के एसओ पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - indianbank.in. यहीं से आप डिटेल भी पता कर सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं. आगे के प्रोसेस की जानकारी के लिए भी इस वेबसाइट से जुड़े रहें.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 146 स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडीब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 175 रुपये तय किया गया है.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इन दो में से किसी एक तरीके से होगा. या तो चुने गए उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा या फिर ऑनलाइन टेस्ट होगा और बाद में साक्षात्कार लिया जाएगा. इस बारे में डिटेल में जानकारी कुछ दिन में सामने आएगी.


कौन कर सकता है अप्लाई


अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. इसका डिटेल आप नोटिस से चेक कर सकते हैं. जैसे सीनियर मैनेजर क्रेडिट पद के लिए सीए/आईसीडब्ल्यूए किए कैंडिडेट जिनके पास पांच साल का अनुभव हो वे अप्लाई कर सकते हैं. चीफ मैनेजर के लिए ग्रेजुएट होने के साथ एफआरएम किया होना जरूरी है. एज लिमिट 21 से 40 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट भी मिलेगी. 


यह भी पढ़ें: साल में तीन बार होगी सीए फाउंडेशन और इंटर परीक्षा!


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI