Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना ने JAG Entry Scheme 28th Course के लिए अविवाहित योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 28 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 सितंबर से शुरू की जा चुकी है.


इस प्रक्रिया के माध्यम से जज एडवोकेट जनरल ब्रांच में शॉर्ट सर्विस कमीशन के 7 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, पुरुषों के लिए 5 पद  और महिलाओं के लिए 2 पद हैं. बता दें कि चयनित पुरुष और महिला उम्मीदवारों को भारतीय सेना में 14 साल के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन दिया जाएगा, यानी 10 साल की शुरुआती अवधि के लिए, जिसे 4 साल की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है.


शैक्षणिक योग्यता 
भारतीय सेना में JAG 28th Entry Scheme 2021 के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 55% के साथ एलएलबी डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवार बार काउंसिल ऑफ इंडिया / स्टेट में एक वकील के रूप में रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 21 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए. ‌हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


सलेक्शन प्रक्रिया 
इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद उन्हें मेडिकल एग्जामिनेशन और एसएसबी इंटरव्यू से गुजरना होगा. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Indian Army JAG Entry Scheme 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अपनी योग्यता अवश्य जांच लें.


महत्वपूर्ण  तिथियां
भारतीय सेना JAG के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत: 29 सितंबर 2021
भारतीय सेना JAG के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 28 अक्टूबर 2021


भारतीय सेना जेएजी रिक्ति विवरण
रिक्तियां -7 
पुरुष - 5 पद
महिला - 2 पद


ये भी पढ़ें
DU First Cut off List 2021 : UG कोर्सेस में एडमिशन की फर्स्ट कट-ऑफ लिस्ट आज, यहां स्टेप बाय स्टेप समझें प्रवेश प्रक्रिया


BHU UET, PET 2021: एनटीए ने रीशेड्यूल एग्जाम के लिए नई तारीखें जारी की, जानें कब है कौन सी परीक्षा



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI